लगभग 4000 किलो गुड़ लहान, 5 लीटर हाथ भट्टी मदिरा,15 देशी मदिरा प्लेन पाव बरामद
ग्वालियर से रवि कुमार बाबुल की रिपोर्ट
धारा 34 के तहत 7 प्रकरण दर्ज
अवैध मदिरा के खिलाफ शुक्रवार को जिले में बड़ी कार्रवाई हुई है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के आदेशानुसार अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय, संग्रह तथा परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है।
सहायक आबकारी आयुक्त,श्री राकेश कुर्मी ने बताया कि अवैध मदिरा की सूचना पर नयागांव कंजर डेरा, बरई कंजर डेरा और घाटीगांव कंजर डेरा तथा बिलौआ आदि क्षेत्रों में दबिश दी गई। आबकारी बल की दबिश के दौरान अलग अलग स्थानों से कुल लगभग 4000 किलोग्राम गुड़ लहान, 5 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 15 देशी मदिरा प्लेन पाव बरामद किए गए। इस कार्यवाही में जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 4 लाख 2800 रु. है। अवैध मदिरा व गुड़ लहान जब्त करने के साथ इस कार्यवाही में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत कुल 7 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।
इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक रविशंकर यादव, विवेक पटसरिया, सतेंद्र सिंह मीना तथा आरक्षक संजय भदौरिया, ब्रजेश नगर, मातादीन धाकड़, दीपक शुक्ला, राधा दांगी, राधा चौहान, विनीता कुमारी व प्रियंका जाटव का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।