ग्वालियर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा जेसी मिल के श्रमिकों की देनदारियों के भुगतान का भरोसा दिलाए जाने के बाद ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथा केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इंदौर के हुकुमचंद मिल की तर्ज पर जेसी मिल श्रमिकों की देनदारियों का भुगतान किया जाएगा।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि यह पहला अवसर है जब प्रदेश सरकार का कोई मुखिया हमारे श्रमिक भाईयों के बीच आकर उनकी तकलीफ को नजदीक से जाना है। उन्होंने कहा आज अपने बीच मुख्यमंत्री को देखकर हमारे श्रमिक भाई अभिभूत हुए हैं। उन्हें भरोसा हो गया है कि जेसी मिल पर लंबित हमारी वर्षों पुरानी देनदारियों का भुगतान हो जाएगा।
मंत्री श्री तोमर ने कहा कि जेसी मिल श्रमिकों के स्वत्वों के भुगतान के लिए अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए जा चुके हैं। मिल की जमीन व परिसम्पत्तियों के सर्वे का काम कर लिया गया है। अब जल्द ही हमारा वर्षों पुराना सपना साकार होगा।